जामताड़ा, नवम्बर 27 -- श्रीमद भागवत कथा में गूंजी भक्तिमय वाणी,नारद उपदेश व शुकदेव जन्म प्रसंग ने बांधा समां बिंदापाथर,प्रतिनिधि। बिंदापाथर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर कथावाचक मुकुंद दास अधिकारी ने भक्तिमय वातावरण में कथा का वाचन किया। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत महाभारत काल में राजा परीक्षित को सात दिन में मृत्यु के श्राप, देवर्षि नारद के उपदेश, एवं भगवान भागीरथ की उत्पत्ति सहित अनेक पौराणिक प्रसंगों पर विस्तृत प्रकाश डाला। कथावाचक ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ऐसा धर्मग्रंथ है जो मनुष्य को कर्मयोगी बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि देवर्षि नारद वेदव्यास, वाल्मीकि, महाज्ञानी शुकदेव सहित अनेक महान ऋषियों के गुरु हैं। नारद जी की कृपा से ही श्रीमद्भागवत, जो भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य का परमोपद...