आजमगढ़, फरवरी 12 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय क्षेत्र के सहनुडीह गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में बुधवार को क्षेत्र के काफी संख्या में आये श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन क यज्ञ स्थल की परिक्रमा किये। इस दौरान श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह को संबोधित करते हुए कथा वाचक डॉ. रजनीकांत द्विवेदी ने कहा कि भगवान हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम और सीता का सेवा भाव से कार्य किया। हनुमान जी हमेशा अपने भक्तों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म के पालन से मानव जीवन बड़ा ही सुगम होता है। कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन में श्रद्धालु भक्तों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर ठाकुर जनार्दन राय, अखिलेश राय, ओमप...