गढ़वा, दिसम्बर 27 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। स्थानीय इस्कॉन संस्था के तत्वावधान में चंद्री स्थित शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। शुक्रवार से शुरू हुआ कार्यक्रम शनिवार तक चलेगा। पहले दिन श्रद्धालुओं के द्वारा शिव मंदिर चंद्री से हरि नाम संकीर्तन सह नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिव मंदिर से चलकर ब्लॉक रोड, बकरी बाजार, राधाकृष्ण मंदिर, तीन मुहान चौक, बस स्टैंड, पुरानी अस्पताल के बाद पुनः वापस शिव मंदिर परिसर पहुंचकर नगर भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उस दौरान श्रद्धालु हरे राम, हरे कृष्ण का भजन पर नाचते गाते जा रहे थे। संस्था के कलेंद्र सिंह ने बताया कि शिव मंदिर परिसर में 26 व 27 दिसंबर को शाम पांच बजे से आठ बजे तक श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन किया गया है। अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर ...