पाकुड़, मार्च 4 -- हिरणपुर। प्रखंड के दुलमीडांगा गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। जिसमें कुंवारी कन्याओं समेत सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा दुलमीडांगा गांव से निकलकर केन्दों के बड़ा तालाब पहुंची। जहां मुख्य यजमान भोला साहा एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा एवं ततपश्चात पुनः कलश यात्रा गांव पहुंचीं। इस दौरान जय श्री राम एवं राधे-राधे के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...