धनबाद, नवम्बर 6 -- बरोरा, प्रतिनिधि। शास्त्री नगर (जमुआटांड़) में चल रहे सप्ताहव्यापी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन गुरुवार की शाम भक्तिमय वातावरण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा वाचक रामानुजाचार्य विक्रमाचार्यजी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब अधर्म बढ़ता है और धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान श्रीकृष्ण धर्म की पुनः स्थापना के लिए अवतरित होते हैं। जन्मोत्सव के अवसर पर कथा पंडाल 'नंद के घर आनंद भयो...' और 'जय कन्हैया लाल की...' जैसे भजनों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्म के समय दीप प्रज्ज्वलन, घंटा-घड़ियाल व पुष्प वर्षा कर उत्सव मनाया। पूरे परिसर में भक्ति, उल्लास और प्रेम का अद्भुत वातावरण रहा। कार्यक्रम के अंत में आरती व महाप्रसाद वितरण किया गया। बीसीसीएल ...