मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला में सात दिनों से चल रही श्रीमद भागवत कथा का रविवार को विधिवत समापन हुआ। इस पावन अवसर पर चामुंडा शिव मंदिर परिसर में एक विशाल यज्ञ एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। समापन दिवस पर पंडित नरेश चंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ यज्ञ की शुरुआत कराई। श्रद्धालुओं ने 1001 आहुतियां समर्पित कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि, क्षेत्र में शांति और खुशहाली की कामना की। हवन के उपरांत भक्ति-भाव से आरती की गई और सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इसके पश्चात आयोजित विशाल भंडारे में आस-पास के गांवों से आए महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कथा और यज्ञ में न केवल स्थानीय ग्रामीण ...