देवघर, जून 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। कोरियासा बजरंगबली मंदिर के पास कपिध्यज समाज देवघर द्वारा श्री श्री 1008 श्रीमद़ रामचरित मानस नवाह्न पारायण हवनात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पांचवें दिन रविवार को सुप्रसिद्ध कथा वाचक महेंद्र शास्त्री का हृदयस्पर्शी प्रवचन हुआ। जिसमें उन्होंने श्रीराम चरित मानस की गूढ़ व्याख्या प्रस्तुत करते हुए श्रद्धालुओं को अध्यात्म, सेवा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। महायज्ञ स्थल पर रविवार को भी देवघर शहर इलाका सहित आस-पास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान भक्तों ने परिक्रमा, हवन, कीर्तन और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रद्धालुओं की उपस्थिति व उनकी आस्था ने इस आयोजन की भव्यता और गरिमा को एक नया आयाम दिया। हर तरफ भजन-कीर्तन की गूंज और धार्मिक वातावरण श...