जहानाबाद, जुलाई 4 -- हुलासगंज के मठाधीश हरेरमाचार्य जी महाराज के सानिध्य में भागवत कथा का हो रहा आयोजन कार्यक्रम के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा जहानाबाद, निज संवाददाता। मखदुमपुर प्रखंड के खसखोरी गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा सह रामार्चा पूजा का आयोजन किया गया है। तीन से आयोजित यह कार्यक्रम 10 जुलाई तक संचालित रहेगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस आयोजन से गांव में भक्ति का वातावरण कायम हो गया है। प्रत्येक दिन हुलासगंज के मठाधीश हरेरमाचार्य जी महाराज का अमृतमई प्रवचन का भी आयोजन होता है। प्रवचन का आनंद लेने के लिए पूरे गांव के लोग यहां पहुंच रहे हैं। आयोजक जगदीप शर्मा व राजदेव शर्मा ने बताया कि गांव में शांति व समृद्धि के लिए यह धार्मिक अनुष्ठान संचालित किया गया है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से एक...