इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- इटावा, संवाददाता। विकास खंड बढ़पुरा के ग्राम पंचायत गाती प्रधान सत्यभान सिंह भदौरिया की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास पंडित सागर दास जी महाराज के ने कथा सुनाई । भगवान कृष्ण के मथुरा छोड़कर जाने के बाद गोकुल की गलियों और नंदबाबा मां यशोदा, गोपियों की व्यथा को शांत करने को ब्रम्हज्ञानी उद्धव के गोकुल जाने की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि उद्धव को गोपियों को ब्रह्मज्ञान का पाठ समझाकर माया के बंधन से मुक्त करने का बीड़ा उठाया। व्यास जी ने ब्रह्मज्ञान के आगे प्रेम को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि जब उद्धव नंदबाबा के पास पहुंचे और बताया कि कृष्ण से मिलकर आया हु । तो नंदबाबा और यशोदा मैया के अंतःकरण में लाला कृष्ण के प्रति अटूट प्रेम बह चला और वह उद्धव के स्वागत में जुट गए लेकिन उनका अश्रु प्रवाह नहीं थ...