रामपुर, फरवरी 24 -- श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ समिति के तत्वाधान में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर आवास विकास कॉलोनी में अष्टम भागवत कथा का आयोजन हुआ। आचार्य पंडित श्री मुमुक्षु कृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व का वर्णन करते हुए भक्तों को बताया की श्रीमद् भागवत नारायण का परिपूर्ण रूप है, अर्थात यह एक दिव्या एवं अलोकी ग्रंथ है। जिसको सुनने मात्र से ही जीवन के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। इस ग्रंथ के सुनने से जीव को ज्ञान योग कर्म योग राजनीतिक सामाजिक धर्म आदि का ज्ञान प्राप्त होता है। शिवजी की समाधि में जो आनंद मिलता है वहीं, आनंद भागवत गीता सुनने से प्राप्त होता है पूर्व जन्मों के पुण्य के कारण ही मनुष्य को भागवत कथा सुनने का अवसर मिलता है कथा से पूर्व शिव मंदिर पुरानी अवास विकास कॉलोनी से 108 कलशों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश ...