जहानाबाद, फरवरी 26 -- श्रीमद् भागवत दिव्य कथा सुनने के लिए लोगों की लग रही भीड़ 24 घंटे का अखंड कीर्तन का समापन जहानाबाद/रतनी, निज संवाददाता जिले के काको प्रखंड के असियावां गांव में श्रीमद् भागवत दिव्य कथा सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। 20 फरवरी को कलश यात्रा यात्रा के साथ कथा शुरू हुई। वेदि पूजन अधिवाश कराया गया। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा गांव स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि को लेकर गांव वासियों ने मंगलवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन के शुरूआत किया है ।अखंड कीर्तन मंगलवार को शुरू किया गया है जो बुधवार को दोपहर में समाप्त होगा। अखंड कीर्तन का आयोजन समस्त गामीणों ने किया। अखण्ड कीर्तन समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा । अखंड कीर्तन में हरे राम, हरे कृष्ण के नाम जाप से गांव व आसपास का इलाका भक...