रांची, जनवरी 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। राधा कृष्ण मंदिर, पुंदाग में आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा का समापन अत्यंत श्रद्धा और उमंग के साथ हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। कथा के अंतिम दिन विख्यात कथावाचक स्वामी सदानंद ने श्रीकृष्ण के अंतर्ध्यान, राजा परीक्षित के मोक्ष और सेवा-पूजा सहित अनेक गूढ़ प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने श्रोताओं को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। श्रीकृष्ण के अंतर्ध्यान और परीक्षित मोक्ष के प्रसंग के दौरान श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा और पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर में विशेष रूप से श्री राधा रानी जी को जड़ित आभूषणों से अलंकृत किया गया। पूजा-अर्चना मंदिर के पुजारी पंडित ...