कौशाम्बी, अक्टूबर 7 -- नगर पंचायत सरायअकिल स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया। सात से 13 अक्तूबर तक श्रीमद् भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ महोत्सव होगा। कथा व्यास धनंजय दास (श्री मलूक पीठ, वृंदावन) के सानिध्य में यात्रा का शुभारंभ हुआ। सिर पर कलश रखे महिलाओं और युवतियों ने बाजे-गाजे और डीजे की भक्तिमय धुनों पर नाचते-गाते पूरे कस्बे में भक्ति का रंग घोल दिया। यात्रा भगवान भोलेनाथ की पूजा से शुरू होकर चन्द्रशेखर पार्क, रामलीला मैदान, चावल मंडी, सब्जी मंडी से वापस होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। आयोजक रेवती रमण रस्तोगी ने बताया कि यह आयोजन धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, नैतिकता और पर्यावरण जागरूकता का भी संदेश दे रहा है। कथा का आयोजन प्रतिदिन अपरान्ह तीन ...