नोएडा, अप्रैल 4 -- ग्रेटर नोएडा। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा 13 से 19 अप्रैल तक सेक्टर पाई ऐच्छर स्थित रामलीला मैदान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में शुक्रवार को कथा स्थल पर पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य सौरभ अग्रवाल ने बताया कि भूमि पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा से जुड़ी तैयारी शुरू कर दी है। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, श्रीराम कथामृत, श्रीकृष्ण कथा, गौ कथा, भगवान शिव कथा, हरि कथा व अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को पिछले कई दशकों से जागरूक करता आ रहा है। इस मौके पर पारुल अग्रवाल, अनिल राणा, देवेंद्र नागर, रवि जिंदल, चैनपाल प्रधान, शेखर, आनंद भाटी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...