मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- नगर में गुरुवार को श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व मुख्य मार्गों पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे, जयकारों और भक्ति संगीत के साथ निकली यह शोभायात्रा पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बनी रही। वार्ड नंबर 5 स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर से कलश यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा स्योहारा मार्ग, रतूपुरा मोड़, नगलिया रोड, अस्पताल रोड, बाबूराम पाल सिंह द्वार सहित प्रमुख मार्गों से होकर पुनः वार्ड नंबर 5 में पहुंचकर संपन्न हुई। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।वृंदावन से पधारे कथावाचक देव कृष्ण ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा 11 दिसंबर से प्रारंभ होकर 17 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगी। कथा में प्रतिदिन भक्तों के लिए आध्यात्मिक प्रवचन एवं भजन संध्या का आयोजन रहे...