मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- नगर में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो प्राचीन गमादेवत मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मंदिर पौडा़ खेड़ा के विशाल प्रांगण में पहुंची। जहां पहुंचने पर कथा व्यास नरेंद्रानन्द सरस्वती महाराज का फूल मालाओं पहनाकर स्वागत किया गया। रविवार को नगर में प्राचीन गमादेवत मंदिर से श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। जिसमें विधि विधान पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के उपरांत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में आगे आगे डीजे की संगीतमय धुन से वातावरण मंगलमय हो रहा था। खाटू श्याम के भक्तिमय संगीत बज रहा था। कलश यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश को रखे हुए नृत्य करती हुई चल रही थी। कलश यात्रा में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ राधे-राधे कहते हुए नजर आए...