मुरादाबाद, अप्रैल 9 -- नगर के मंदिर पोड़ा खेड़ा पर होने वाली श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की तादात में महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया। महिलाएं सिर पर कलश धारण करके पीली साड़ी पहने हुए क्रमबद्ध होकर चल रही थी, इसके साथ ही डीजे की धुनों पर श्रद्धालु महिलाएं नृत्य करते हुए चलें। बुधवार को बिलारी के मंदिर गमादेवत से कलश यात्रा बैंड बाजे व डीजे की मधुर गीतों की घुनों पर आगे आगे चली। डीजे पर मधुर भक्ति गीत चल रहे थे। महिलाएं पीले वक्त धारण करके सिर पर कलश रखकर नृत्य करते हुए चल रही थी। श्रद्धालु गले में भगवा पटका पहने हुए चल रहे थे। श्री राम के जयकारे लगाते हुए आगे आगे श्रद्धालु चल रहे थे। शोभायात्रा झंडा चौक, रैली चौक से होकर मंदिर पोड़ा खेड़ा के प्रांगण में आकर समाप्त हुई। जहां कथा व्यास आचार्य शंभू...