साहिबगंज, मार्च 2 -- मंडरो। प्रखंड के तेतरिया में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर श्रीधाम वृंदावन से आई साध्वी साक्षी ने भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के बारे में विस्तार से बताया। साध्वी साक्षी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है । जिस घर में नित्य प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा होती है, वह तीर्थ रुप हो जाता है और जो लोग उस घर में रहते हैं उनके सारे कष्ट दूर हो जाता है। जबतक लोग अच्छी तरह से श्रीमद् भागवत कथा नहीं सुनते हैं ,तब तक उनके शरीर में पाप निवास करता है। मौके पर कमेटी के पवी मंडल,गणेश मंडल,अम्बिका शर्मा,नेपाली राय,मनोज मंडल,शशि जायसवाल, बालकृष्ण शर्मा,पप्पु मंडल सहित दर्जनों लोगों का सहयोग मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...