बांका, मई 5 -- धोरैया (बांका)। निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत घसिया पंचायत के धोबिया गांव में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ के छठे दिन प्रथम पाली की कथा में कथावाचक हरि ओम बाबा ने भगवान् श्री कृष्ण बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। किस प्रकार भगवान् श्री कृष्ण का मथुरा में जन्म हुआ और सारी बाल लीलाएं गोकुल में तथा वृंदावन में हुई। भगवान की लीलाओं में सहयोग करने के लिए सारे देवता, स्वयं वृंदावन, यमुना, गोवर्धन पर्वत, ये सभी सहयोगी के रूप में पृथ्वी पर आए। कंस के द्वारा भेजे हुए अनेक दैत्यों को भगवान् ने समाप्त किया। पूर्व जन्म के अनेक ऋषि, जिन्होंने गोपियों के रूप में जन्म लिया था, जिनकी यह इच्छा थी कि भगवान् हमारे यहां आकर प्रसाद ग्रहण करें, इसलिए उन गोपियों को धन्य करने के लिए चोरी के माध्यम से भगवान् उनके घर माखन लेने गए और...