बांका, मई 27 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत गचिया बसबिट्टा पंचायत के रिफायतपुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है। कथा कार्यक्रम के छठे दिन भगवान श्री कृष्ण की माखन चोरी लीला का मनमोहक प्रसंग प्रस्तुत किया गया। कथावाचक भागवत शरण जी महाराज के मार्गदर्शन में नन्हे कलाकारों ने माखन चोरी लीला का सजीव प्रस्तुतीकरण किया। इस दौरान भक्तों ने मंत्र मुग्ध होकर कथा श्रवण किया और सुंदर झांकियां का आनंद लिया। कार्यक्रम में आसपास के कई गांव से सैकड़ो की संख्या में भक्तजन पहुंचे और कथा का लाभ लिया। भक्तों ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को देखकर आनंद की अनुभूति की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...