मुरादाबाद, फरवरी 23 -- श्री बांके बिहारी सेवा समिति के तत्वावधान में कानूनगोयान स्थित सांवलदास गंगा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आरंभ किया गया। इसका शुभारंभ कलश यात्रा से किया गया। कलश यात्रा में शामिल पील वस्त्र धारी महिलाएं सिर पर कलश लिए चलती रहीं। रास्ते में महामंत्र की गूंज होती रही। कलशयात्रा चामुंडा मंदिर, फैजगंज, रंजन वाली गली और संतमत सत्संग आश्रम होते हुए कथा स्थल पहुंची। जहां कलश स्थापना और चौकी पूजन किया गया। प्रवचन करते हुए कथा व्यास विनीत शर्मा नपे बताया श्रीमद् भागवत के दर्शन मात्र से पापों का नाश हो जाता है। जो भक्त श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते हैं उनकी सात पीढ़ियां दोष मुक्त हो जाती हैं और पूर्वजों का उद्धार हो जाता है। जो भक्त कथा का रसपान करने के साथ हरिनाम कीर्तन भी करते हैं उन्हें मोक्ष मिल जाता है। मुख्य...