आगरा, नवम्बर 8 -- शहर में शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। सिर पर कलश धारण किए महिलाएं एवं युवतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। धार्मिक भजनों पर युवा जमकर झूमे। कलश यात्रा का शुभारंभ शहर के सोरों गेट स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से किया गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र बौहरे ने भागवत कथा को अपने सिर पर रखा तो वहीं पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी ने सिर पर कलश रखा। इनके साथ में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहीं। धार्मिक भजनों का डीजे पर प्रसारण हो रहा था। जिस पर महिलाएं, पुरुष सहित युवाओं ने जमकर नृत्य किया। जगह-जगह श्रद्धालओं ने यात्रा पर पुष्पवर्षा की। यात्रा सोरों गेट, बारहद्वारी, नदरई गेट, गांधी ...