अमरोहा, अक्टूबर 9 -- क्षेत्र के गांव हथिया खेड़ा में चामुंडा मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार की रात विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन वृंदावन से आए कथावाचक श्याम प्रभु दास जी महाराज ने कहा कि भगवान ने ऐसी अनेक लीलाएं की जिसमे मर्यादाओं को तोड़कर दीनजनों को अपनाया और अपनी भगवत्ता को सिद्ध करके दिखाया। श्री कृष्ण के पेट दर्द की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि उसकी औषधि के रूप मे केवल परिजनों ने अपने पांव की धूल देना स्वीकार किया और कहा कि उनकी किसी भी चेष्टा से श्रीकृष्ण का तनिक भी सुख मिलता है। उसके एवज में वो अनंत काल तक नरक भोगने को तैयार है। कंस की भेजी हुई पूतना बड़ा दिव्य सौंदर्य बनाकर गोकुलधाम में पहुंच गई। साधारण शिशु मानकर पूतना ने भगवान श्री कृष्ण को गोद म...