बुलंदशहर, जून 2 -- तहसील क्षेत्र के गांव भराना में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में वामन अवतार, वामन-बली चरित्र, श्रीराम जन्म, रामचरित्र, श्रीकृष्ण जन्म और नंद उत्सव जैसे पावन प्रसंगों का बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजन किया गया।कथा वाचक पंडित राकेश कृष्ण शास्त्री ने अत्यंत मार्मिक और भावपूर्ण शैली में पौराणिक प्रसंगों का वर्णन करते हुए भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म और नंद उत्सव का प्रसंग आया, संपूर्ण पंडाल जयकारों और भजन-कीर्तन से गूंज उठा। कथा स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर आयोजन में सहभागिता निभाई। आयोजन के दौरान क्षेत्र से श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित हुए और अध्यात्मिक रस का अनुभव किया।कार्यक्रम संयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसी कथाएं सामाजिक ...