दुमका, नवम्बर 3 -- दुमका। प्रतिनिधि दुमका शहर के रसिकपुर स्थित शिवगोपाल मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन रविवार को कथा व्यास श्यामसुंदर जी ने गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, श्रीरामकथा एवं कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का प्रवचन दिया। इस दौरान जीवंत झांकियों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पूरा पंडाल नंद के घर आनंद भयो व जय कन्हैया लाल की के उद्घोष से गूंज उठा। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय सभी श्रोता झूमने और नाचने लगे। श्रीमद् भागवत कथा में भजनों के साथ कथा श्रवण करने भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। प्रवचन देते हुए कथा व्यास श्यामसुंदर जी ने वामन अवतार की कथा में बताया कि भगवान ने राजा बलि से दान में तीन ही पग मांगा। प्रभु ने पहले पग में राजा बलि का मन नापा, तो दूसरे में पूरी सृष्टि यानी धन को नाप दिया। जब तीसरे पग...