मुरादाबाद, जून 5 -- क्षेत्र के रामपुर घोगर में महादेव मंदिर के स्थान पर चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में बुधवार की रात्रि को भगवान श्री कृष्ण की जन्म कथा का वर्णन किया गया। कथा प्रारंभ से पहले यहां पर ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से यज्ञ एवं पूजन किया तथा यज्ञ पूजन की समाप्ति के उपरांत कथा का शुभारंभ किया गया। यहां पर ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम श्रीजी सेवा संस्थान आश्रम गोरक्षमणि मथुरा के सानिध्य में किया जा रहा है। मथुरा से आए हुए कथावाचक जितेंद्र वशिष्ठ ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म कथा का प्रवचन सुनाते हुए बताया कि कंस ने अपनी बहन एवं बहनोई को आकाशवाणी से भयभीत होकर कारागार में बंद कर दिया था। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही कारगर के सभी द्वार खुल गए और पहरेदार भी गहरी निंद्रा में सो गए। इसके उपरांत काली अंधियारी रात एवं भयानक तूफानों के ब...