अमरोहा, सितम्बर 2 -- क्षेत्र के गांव अहरौला अहमद यार खां में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन सोमवार को वृंदावन से आई कथा वाचिका राधिका माधव ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म की कथा का विस्तार से वर्णन सुनाया। श्रीकृष्ण जन्म की मनोहारी झांकी भी प्रस्तुत की गई। श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए कथा वाचिका ने बताया कि कंस की कारागार में भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध कर पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया व अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद भी वितरित किया गया। भक्तों ने नाच गाकर नंदोत्सव मनाया। अंत में भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा की आरती कर...