रुडकी, दिसम्बर 27 -- आशीर्वाद एन्क्लेव सोसाइटी, आवास विकास में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन मुख्य कथाकार आचार्य पंडित रजनीश महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया। कथावाचन के दौरान माखन लीला, गोवर्धन धारण और कंस के अत्याचारों से पंचतत्व की अशुद्धि एवं भगवान द्वारा उनके शुद्धिकरण के प्रसंग सुनाए गए। तृणावर्त वध से वायु, मृदा भक्षण से धरती, कालिया नाग दमन से जल, व्योमासुर वध से आकाश तथा अग्नि पान से अग्नि तत्व के शुद्धिकरण का उल्लेख किया गया। ब्रह्मा द्वारा ग्वाल-बाल व बछड़ों के हरण और भगवान द्वारा सर्वव्यापक स्वरूप प्रकट कर ब्रह्मा का मोह दूर करने का प्रसंग भी सुनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...