बागपत, अगस्त 17 -- भजन विहार कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया। कथावाचक वृंदावन के आचार्य हेमन्त कृष्णाचार्य महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की मनोहर बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथावाचक ने कथा के दौरान उद्धव चरित्र का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया, जिसमें भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का गूढ़ संदेश प्रस्तुत किया गया। भगवान गिरिराज की महिमा का उल्लेख करते हुए बताया कि गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। उन्होंने समझाया कि भगवान श्रीकृष्ण ने जब इन्द्र का घमंड तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाया, तब से गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व स्थापित हुआ। कथा पंडाल में आकर्षक झांकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को गोवर्धन...