मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के चतुर्थ दिवस कथा व्यास आचार्य श्री ओम कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने भक्त प्रहलाद चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा कि नरसिंह भगवान ने भक्त प्रहलाद को वरदान दिया कि तुमने इस कुल में जन्म लिया है भगवान ने प्रहलाद की 21 पीढ़ी का उद्धार किया, उन्होंने 52 भगवान की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि राजा बलि ने भगवान को तीन पग भूमि देने का संकल्प किया एवं बामण भगवान ने राजा बलि को पाताल का राजा बना दिया। आगे उन्होंने कृष्ण जन्म की कथा को बड़े ही भाव विभोर होकर सुनाया, उन्होंने बताया कि देवकी की आठवीं संतान के रूप में स्वयं नारायण भगवान का प्रकट हुआ। पंडाल को गुब्बारों से सजाया गया एवं सभी भक्तों ने भगवान कृष्ण कन्हैया का जन्म बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस कथा को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए, कथा के पश्चात आरत...