कटिहार, दिसम्बर 11 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह को लेकर तैयारी जोरों पर है। मौके पर बुधवार को कमेटी के सदस्य शिव शंकर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, उप मुखिया रवि कुमार शाह, महेंद्र वर्मा, अशोक गुप्ता सहित सदस्यों ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की तैयारी लगभग अंतिम चरण पर है। करीब करीब सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसको लेकर वृंदावन से कथा वाचक श्री प्रेमानंद पीतांबर जी महाराज का आगमन होना है। 12 दिसंबर से भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ होगा। जो 18 दिसंबर तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...