कटिहार, दिसम्बर 13 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के सर्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के आयोजन को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पांच हजार कुमारी कन्याएं सहित सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया। जो कलश शोभायात्रा हसनगंज दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकलकर हसनगंज बाजार होते हुए मननपुर, थाना रोड, नवादा मोड़ के रास्ते कोठी टोला पोखर में जल भरकर कोठी टोला गांव होते हुए मोहलीटोला, सेंट्रल बैंक चौक के रास्ते पुनः दुर्गा मंदिर पहुंच समाप्त हुई। कथावाचक के रूप में वृंदावन से प्रेमानंद पितांबर परमेश्वर महाराज जी पधारे हैं। जो दोपहर के 03 बजे से अपने ज्ञान व प्रवचन से पूरे क्षेत्र को तृप्त करेंगे। मौके पर कथावाचक श्री प्रेमानंद पीतांबर परमेश्वर महाराज जी ने बताया कि इस कलश शोभायात्रा में हजा...