बोकारो, अप्रैल 26 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो के संडे बाजार छोटा क्वार्टर स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं श्री नारायण महायज्ञ को लेकर शुक्रवार सुबह को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस गली, फ्राइडे बाजार भगत सिंह चौक, डीडी माइंस व जरीडीह अब्दुल हमीद चौक होते हुए बेरमो स्टेशन के समीप दामोदर नदी के तट पर पहुंची। कलश यात्रा में सबसे आगे भागवत जी को सिर पर उठाये सियाराम सिंह तथा राजू निषाद तथा सभी सदस्य और समाज के बंधू चल रहे थे। उनके पीछे बालिकाएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थी। यज्ञाचार्य ओमांश कृष्ण गोस्वामी तथा आचार्य सूरज तिवारी, शिवा शुक्ला व विजय शर्मा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच सभी कलशों में जल भरवाया। इसके ब...