हाथरस, दिसम्बर 5 -- सादाबाद। बिसावर पंचायत के गाँव नगला छत्ती में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बुधवार को चतुर्थ दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों ने नृत्य-कीर्तन कर उत्सव का आनंद लिया और पूरा पंडाल 'नन्द के आनंद भयो' जैसे भजनों से गूंज उठा।कार्यक्रम के दौरान बिसावर पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेश चौधरी के पुत्र सुमित चौधरी ने कथा पंडाल पहुंचकर कथा व्यास पीठ पं. ईश्वरी प्रसाद महाराज का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसी क्रम में परीक्षित महाराज तथा समस्त कथा श्रोताओं-महिलाओं एवं पुरुषों-को भी शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।कथा व्यास ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व एवं भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य अवतार की महिमा का वर्ण...