अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के मीरपुर शेखपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन मंगलवार से होगा। अन्तरराष्ट्रीय स्तर के कथाव्यास आचार्य शान्तनु महाराज की कथा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजक सीबी सिंह लॉ कॉलेज के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप सिंह एवं डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रात: भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रतिदिन कथा दूसरे पहर तीन बजे से सायं छह बजे तक आचार्य शांतनु महाराज सुनाएंगे। 18 नवंबर को पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...