सहारनपुर, मई 8 -- देवबंद आचार्य विनय प्रकाश तिवारी ने बुधवार को सातवें दिन श्रीमद् भागवत कथा को विधिवत विश्राम दिया। इस दौरान उन्होंने कृष्ण सुदामा की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि इस दुनियां मे कोई भी ऐसा मित्र नहीं है जो इस हद तक मित्रता निभा सके। मित्रता तो केवल भगवान ही निभाना जानते हैं। मोहल्ला कायस्थवाड़ा शिव चौक स्थित उद्यमी दीपक राज सिंघल के आवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम देने के साथ श्रद्धालुओं ने कथाव्यास को भावभीनी विदाई दी गई। कथा में अंतिम दिन यजमान संदीप शर्मा एडवोकेट और अभिनव वर्मा रहे। जबकि प्रसाद वितरण अजय टंडन ने किया। इस दौरान कविता गर्ग, सुनीता कंसल, निधि गुप्ता, वीना सिंघल, चारू सिंघल, प्रणव शर्मा, प्रधानाचार्य राजकुमार और शिवकुमार गर्ग आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...