अमरोहा, सितम्बर 11 -- मंडी धनौरा। क्षेत्र के गांव दिसौरा में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान कथा के दूसरे दिन बुधवार को कथा व्यास सौरभ शर्मा ने कहा कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने राजा परीक्षित संवाद, शुकदेव जन्म समेत अन्य प्रसंगों को सुनाया। भजन प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमयी बना दिया। इस दौरान विजेंद्र शर्मा, हेमंत सारस्वत, जितेंद्र शर्मा, श्याम गर्ग, विकास शर्मा, विपिन कुमार, अरुण कुमार, शिव कुमार, विनोद अरोड़ा, सुमित अग्रवाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...