चक्रधरपुर, सितम्बर 7 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रभात सिनेमा हाल के समीप रविवार को श्रीमद् भागवत कथा को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने चर्चा किया। बैठक में बताया गया कि आगामी 30 अक्टूबर से 5 सितंबर तक पोड़ाहाट स्टेडियम में विख्यात कथावाचक जीतु दास एवं सहयोगियों द्वारा कथावाचक दिया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों ने अपना विचार रखा। मौके पर काफी संख्या में आयोजन समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...