बिजनौर, जून 24 -- शिव मंदिर की धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई। कथा कार्यक्रम सोमवार को विधिवत रूप से बड़ा श्री शिव मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा होली चौक होते हुए श्री फकीर चंद आर्य इंटर कालेज तिराहे व मुख्य बाजार से होते हुए वापस बड़ा श्री शिव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में महिला श्रद्धालु अपनें सिर पर कलश रखकर बांके बिहारी के भजनों पर नृत्य करती चल रहीं थी। कलश यात्रा में ठाकुर शैलेन्द्र, संदीप गिल्होत्रा, संजू कश्यप, नीता गिल्होत्रा, डॉ. दिनेश चौहान, आकांक्षा शर्मा, राजन गहलोत, सारिका कश्यप, अनुज शर्मा व सारिका पाल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...