संतकबीरनगर, अक्टूबर 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री पचौरी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण जीवन का परम साधन है, जो मनुष्य को सांसारिक मोह-माया से मुक्त कर परमात्मा के सान्निध्य तक पहुंचाता है। वे इंडस्ट्रियल एरिया, खलीलाबाद में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करा रहे थे। उन्होंने श्रद्धालुओं को सत्संग, साधना और सेवा के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि जो मनुष्य भागवत कथा का श्रवण करता है, उसके जीवन में सद्भाव, शांति और ज्ञान का प्रकाश फैलता है। भागवत कथा केवल कथा नहीं, बल्कि जीवन को सत्य, भक्ति और सेवा के मार्ग पर चलाने वाली प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि वे प्रतिदिन कथा स्थल पर पहुंचकर भगवान की महिमा का श्रवण करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं। उन्होंने राजा परीक्षित जन्म प्रसंग, शुकदेव पूजन एवं चौब...