भदोही, नवम्बर 3 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के द्वारिकापुर गंगा घाट तट पर निर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को श्रवण कर भक्त निहाल हो उठे। भागवत कथा 30 अक्टूबर से चल रहा है जो पांच नवंबर तक चलेगा। श्रीमद् भाागवत पारायण कथा में पहुंच रहे बड़ी संख्या में भक्त कृतार्थ हो रहे हैं। आयोजक मंदिर के संस्थापक नव्य व्याकरणाचार्य पं. आत्माराम मिश्र ने बताया कि 111 वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा प्रत्येक वर्ष निर्धारित तिथियों पर भागवत कथा पारायण कथा का आयोजन होता है। कथा का मूल उद्देश्य विश्व कल्याण एवं जनकल्याण से है। कथा के समापन पर मंदिर परिसर में विशाल प्रसाद वितरण का आयेाजन होगा। आयोजन समिति में राजन सिंह, रुद्रदत्त शास्त्री, जयंत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...