मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरनगर। मौहल्ला इंदिरा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पंडित प्रमोद वसलीयाल ने श्रद्धालुओं सुनाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत मोक्ष प्रदान करती है। शुक्रताल में राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा सुखदेव मुनि ने सुनाई थी। कथा में मुख्य यजमान पंडित सतीश शर्मा सपत्नी राजबाला शर्मा, बेबी शर्मा रहे। इनके अलावा महिला श्रद्धालुओं में बृजपाल धीमान, बबली ठाकुर, साक्षी शर्मा,शकुंतला पालीवाल, गुड्डी ठाकुर, आनंद धीमान, प्रमोद कर्नवाल, राज किशोर पालीवाल, अनमोल जिंदल, शंकर शर्मा,सूर्यकांत धीमान आदि मोहल्लेवासी मौजूद रहे। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। शुक्रवार को हवन यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...