बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- ब्लॉक के गांव मुरली नगला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक योगीराज देवेंद्र कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई, जिसमें बताया गया कि कंस के अत्याचार को समाप्त करने के लिए भगवान विष्णु ने माता देवकी और पिता वासुदेव के आठवें पुत्र के रूप में भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मथुरा के कारागार में जन्म लिया, जिसके बाद वासुदेव कृष्ण को गोकुल में नंद के घर ले गए और वहां से बेटी को लेकर वापस मथुरा आ गए। कंस का भय और कारावास अत्याचारी राजा कंस को आकाशवाणी से पता चला कि देवकी का आठवां पुत्र उसका काल बनेगा। इस भविष्यवाणी के भय से कंस ने अपनी बहन देवकी और बहनोई वासुदेव को मथुरा के कारागार में बंद कर दिया। कंस ने देवकी के पहले सात पुत्रों को जन्म लेते ही मार डाला। कथावाचक ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म क...