शामली, नवम्बर 10 -- नगर के पूर्वी यमुना नहर तट पर स्थित सिद्ध पीठ मनकामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत दिव्य कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और बाल लीलाओं का जीवंत वर्णन श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर गया। परम पूज्य ब्रह्मस्वरूपानन्द जी महाराज-श्री श्री 1008 परमहंस स्वामी विशुद्धानन्द जी महाराज के परम कृपा पात्र शिष्य-ने गहन आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से भक्तों को भक्ति मार्ग का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन कथा सप्ताह का सबसे आनंदमय प्रसंग है, जो भगवान की सर्वव्यापकता और भक्तों की रक्षा का प्रतीक है। कथावाचक महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की अलौकिक कथा का मार्मिक चित्रण किया। कंस के अत्याचारों, देवकी-वासुदेव की कारागार पीड़ा और मध्यरात्रि में भगवान के प्राकट्य का वर्णन सुनते ही पूरा पंडाल "नंद के घर आ...