दुमका, मई 22 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट के ककनी-नवाडीह गांव में श्रीमद् भागवतकथा ज्ञान महयज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ के पहले दिन बुधवार को बैंड बाजा व गाजे बाजे के साथ एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 501 महिला व युवतियों ने भाग लिया। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर शुम्भेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में स्थित चंद्रकुप से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा। इस दौरान महिलाएं राधे राधे का नारे लगा रही थी। साथ ही रास्ते में शर्बत, पानी की व्यवस्था की गई थी। बताया गया कि अवध धाम के कथा वाचक सोनम द्वारा अगामी 27 मई तक भागवत कथा और 28 व 29 मई को राम कथा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ककनी -नावाडीह व आसपास गांव के लोग काफी सहयोग में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...