सीतापुर, नवम्बर 16 -- लहरपुर, संवाददाता। नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित श्रीहनुमत धाम मंदिर में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास पंडित गरुड़ ध्वज बाजपेई व्याकरणाचार्य ने मातृ शक्ति की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि संसार में सभी प्राणियों के लिए मातृ भाव की महती गरिमा है। उन्होंने कहा कि मानव अपनी अधिक श्रद्धा स्वाभाविक रूप से माता के ही चरणों में अर्पित करता है। सर्वप्रथम माता की ही गोद में उसे लोक दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है, इसलिए माता सभी प्राणियों की आदि गुरु के रूप में प्रतिष्ठित है। मां की करूणा और कृपा बालकों के लौकिक तथा पारलौकिक कल्याण का आधार है, इसलिए मात्र देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव इन वाक्यों में सबसे पहले माता का स्थान है। उन्होंने कहा कि देवी ही परम शक्ति और ब्रह्मांड की निर्माता...