बुलंदशहर, जून 2 -- श्रीमद् देवी भागवत कथा में व्यास पं राजेंद्र गौड़ ने देवी भागवत देवताओं को प्राप्त करने का माध्यम बताया। सोमवार को मोहल्ला केदार शाह स्थित हनुमान मंदिर में चल रही श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ पुरोहित पं. सौरभ गौड़ ने वैदिक रीति से कराया। कथा व्यास राजेंद्र गौड़ ने देवी भागवत का महत्व में बताते हुए कहा कि वर्ष भर में कुल चार नवरात्रि होती हैं। आषाढ़ माह, माघ माह, चैत्र माह, आश्विन माह, जिसमें दो गुप्त नवरात्रि आषाढ़ माह, माघ माह की होती हैं। इन नवरात्रों में की गई पूजा से भक्त की हर अभिलाषा को मां भगवती पूर्ण करती हैं। कथा के मुख्य यजमान मिथिलेश गर्ग, सुनील जिंदल रहे। कथा में जीवाराम गौड़, ललित गुप्ता, सुधा शर्मा, प्रीति, ऋतुराज गौड़, विजय, प्रणय, ध्रुव, नवीन, मंजू बंसल, शांति शर्मा, शशि, कल्पना, उषा सहित सैकड़ों श्...