मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- कांटी। भस्मी देवी मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को श्रीमद् देवी भागवत कथा नवाह यज्ञ व गुप्त नवरात्रि शुभारंभ हुआ। गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा हरशेर घाट पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलबोझी की गई। भजन व जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा। कलश यात्रा में 1001 श्रद्धालु शामिल हुए। यज्ञाचार्य सह कथा वाचक आचार्य सुधांशु शास्त्री ने श्रद्धालुओं को देवी भागवत कथा का महत्व बताया। गुप्त नवरात्रि को लेकर पुजारी पंडित रविशंकर दुबे ने मंदिर में कलश स्थापित कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...