सहारनपुर, जून 18 -- सरसावा। शाहजहांपुर में बाबा बंसी वाले जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत सप्ताह का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को महिलाओं ने जल कलश यात्रा निकाली। मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा से पहले महिलाओं ने जल कलश यात्रा निकाली। यात्रा में महिलाओं ने गंगाजल से भरे कलशों को सिर पर रखकर शोभायात्रा निकाली। शाहजहांपुर स्थित किसान मजदूर इंटर कॉलेज से बैंड बाजो की अगुवाई में सैकड़ो महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लिए भक्ति गीत गाती हुई चल रहीं थीं। यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई अंबाला रोड स्थित यमुना घाट पर संपन्न हुई।श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कथा व्यास सुरेशाचार्य चैतन्य जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य भव...