सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सहारनपुर। श्री गीता मंदिर बेरी बाग में पितृ पक्ष के अवसर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के विश्राम दिवस पर कथा व्यास पं. अरुण पंडित कौडिण्य ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण सदा से पुण्य कार्य माना गया है। विशेषकर पितृ पक्ष में इसका श्रवण प्रत्येक प्राणी के पितरों को सुख प्रदान करता है। कथा सत्र में वृंदावन धाम से स्वामी शिव स्वरूप तथा देवबंद स्थित राधा नवरंगी लाल मंदिर से गोस्वामी हीतेश ने भागवत महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर प्राणी को इसके आशय को जीवन में उतारना चाहिए। सांवरा संकीर्तन परिवार के स्वामी मंगलानंद महाराज ने भी श्रीमद्भागवत के मूल सिद्धांतों का उल्लेख किया। इस अवसर पर श्री गीता मंदिर समिति के पदाधिकारियों प्रेमनाथ छोकरा, सुरेंद्र क्वात्रा, साहिल गाबा, विवेक शर्मा, रोमी आहूजा, दीपक रहेजा,...